Thursday, 13 September 2012

मैं और वो !!!!

बड़ा मशगूल सा  हूँ मैं, यहाँ कुछ लोग कहते हैं !
मुझे मालुम नहीं की क्यों, मुझे बदनाम करते  हैं !!
किसी की याद में खोना, बड़ा मुश्किल उन्हें लगता !
जिसे है खो दिया पहले, उसे ही याद करते हैं !!


No comments:

Post a Comment

।। जगत विधाता मोहन।।

क्यों डरना जब हांक रहा रथ, मेरा जगत विधाता मोहन... सब कुछ लुट जाने पर भी, सब कुछ मिल जाया करता है। आश बनी रहने से ही, महाभारत जीता जाता है।।...