Thursday 21 June 2012

क्यों आज मुझे तू कहती हैं !!!!

क्यों आज मुझे तू  कहती हैं, मत सोंच किसी अफ़साने को !
चलने का नाम जवानी है, कर गुजर जो है तू करने को !!
जो आग भरी  है अंतर में, वो आग नहीं है बुझने को !
क्यों आज मुझे तू  कहती हैं, मत सोंच किसी अफ़साने को !!
हैं अश्क भरे इन आँखों में, जो बने नहीं हैं गिरने को !
ये जीवन भी क्या जीवन है, जो बना ही है मिट जाने को !!
क्यों आज मुझे तू  कहती हैं, मत सोंच किसी अफ़साने को !
रब मिला नहीं तो क्या गम है, है मिला कोई झुक जाने को !!
दिल आज उसे ही चाहे है,  जो बना ही है तडपाने को !
क्यों आज मुझे तू  कहती हैं, मत सोंच किसी अफ़साने को !!
है गम की परछाई सी क्यों, जब मिला नहीं कुछ खोने को !
दिल महक रहा फिर अब क्यों, जब रहा नहीं कुछ कहने को !!
क्यों आज मुझे तू  कहती हैं, मत सोंच किसी अफ़साने को !
क्यों आज मुझे तू  कहती हैं, मत सोंच किसी अफ़साने को !


                                                  जितेंद्र सिंह बघेल 
                                                    "21 जून 2012"




No comments:

Post a Comment

।। मेरे शहर में सब है ।।

मेरे शहर में सब है, बस नही है तो, वो महक... जो सुबह होते ही, मेरे गांव के हर घर से आती थी। थोड़ी सोंधी, मटमैली, जो अंतर्मन में घुल जाती थी।।...