Monday, 4 March 2013

कभी कभी भगवान् भी गलती करते हैं क्या ?
ऐसा विचार मेरे मन में कई बार आ चुका है, जब जब कोई अनहोनी किसी अपने के साथ हो जाती है, और वो हमे छोड के उसी के पास चला जाता है, तब लगता है की काश मेरे अपने के जगह भगवान मुझे चुनता !!

No comments:

Post a Comment

।। जगत विधाता मोहन।।

क्यों डरना जब हांक रहा रथ, मेरा जगत विधाता मोहन... सब कुछ लुट जाने पर भी, सब कुछ मिल जाया करता है। आश बनी रहने से ही, महाभारत जीता जाता है।।...