Saturday, 15 August 2015

15 अगस्त 2015 !!!!

कर बात आज एक तू, जिए - मरे, डरे नहीं  !
भले कटे अनेक सर, मगर कभी झुके नहीं !!
हो आन बान शान ही, वतन की जो, वही तेरी !
पुकार दे, दहाड़ दे, यही स्वतंत्रता तेरी !!
लिया जनम यहीं तो है, मरेगा भी यहीं पे तू !
ना देख धुप छाँव अब, बढ़ा कदम, चलेगा तू !!
है देश आज जल रहा, बुझा नहीं सके कोई !
सब सेंकते हैं रोटियां, उन्हें नहीं हया कोई !!
तू चीर दे दीवार को, तू फाड़ दे पहाड़ को !
तू मोड़ दे तूफान को , तू सह सभी प्रहार को !!
है मात्र एक जीव तू, यही समझ के कर्म कर !
वतन की आबरू तेरी, यही समझ के जश्न कर !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ 
    !! जय हिन्द - जय भारत !!

जितेंद्र शिवराज सिंह बघेल 

   15 अगस्त 2015 

No comments:

Post a Comment

।। जगत विधाता मोहन।।

क्यों डरना जब हांक रहा रथ, मेरा जगत विधाता मोहन... सब कुछ लुट जाने पर भी, सब कुछ मिल जाया करता है। आश बनी रहने से ही, महाभारत जीता जाता है।।...