Friday, 12 May 2023

।।कर्नाटक विधानसभा चुनाव २०२३।।

तबायफें भी होंगी, मंडियां भी सजेंगी ।
बिकेंगे विधायक, बलि राजनीती की चढ़ेंगी ।।
होगा चीरहरण मर्यादा का, कई द्रोपादियां भी होंगी।
रहेंगे कौरव, रहेंगे पांडव, भीष्मों की आंखे फिर भी बंद होंगी ।।
तबायफें भी होंगी, मंडियां भी सजेंगी ।
बिकेंगे विधायक, बलि राजनीती की चढ़ेंगी ।।

#karnatakaelection2023 
#karnatakaassemblyelection2023 

No comments:

Post a Comment

।। जगत विधाता मोहन।।

क्यों डरना जब हांक रहा रथ, मेरा जगत विधाता मोहन... सब कुछ लुट जाने पर भी, सब कुछ मिल जाया करता है। आश बनी रहने से ही, महाभारत जीता जाता है।।...