Wednesday, 19 December 2012

परवाह

करोगे बात करने की,  तो कह दूंगा ज़माने से !

मिटा दे ज़िन्दगी मेरी,  नहीं अफ़सोस जाने से !!

लुटा दी आबरू सबने,  जो कहते हैं ज़माने से !

नहीं परवाह करते हैं,  लगे हैं सब बेगाने से !!

 जितेन्द्र सिंह बघेल 
20th दिसम्बर 2012

No comments:

Post a Comment

।। जगत विधाता मोहन।।

क्यों डरना जब हांक रहा रथ, मेरा जगत विधाता मोहन... सब कुछ लुट जाने पर भी, सब कुछ मिल जाया करता है। आश बनी रहने से ही, महाभारत जीता जाता है।।...